कांग्रेस का महंगाई पर चर्चा के तहत कार्यक्रम आयोजित
साहिबगंज
देश में लगातार बेतहाशा बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा चल रही देशव्यापी कार्यक्रम “महंगाई पर चर्चा” पर साहेबगंज जिला के तीनों विधानसभा में कांग्रेसजनों द्वारा लगातार टोलों मुहल्लों और हाट बाजार में चौपाल लगाकर और घूमघूम कर लोगों को महंगाई से हो रहे नुकसान पर चर्चा की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को राजमहल विधानसभा अंतर्गत सदर प्रखंड के चांदनी चौक, छोटी कोदरजन्ना में जिला संगठन मंत्री सद्दाम के नेतृत्व में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर जनचौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में साहेबगंज जिला कांग्रेस के अध्यक्ष एवं राजमहल विधानसभा के कार्यक्रम प्रभारी अनुकूल मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्री मिश्रा ने चौपाल की शुरुआत करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से महंगाई से होने वाली समस्याओं के बारे में पूछा। लोगों ने एक स्वर में कहा कि जीवन में उन्होंने पहली बार चावल,दाल, आटा एवं अन्य अनाज पर टैक्स दिया है। अनाज पर आजतक किसी सरकार ने टैक्स नहीं लगाया था।
अनुकूल मिश्रा ने लोगों को बताया कि मनमोहनसिंह जी की सरकार ने अपने कार्यकाल में चौमुखी विकास कर 23 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से निकाल कर मध्यम वर्ग में शामिल कर दिया था। उसके उलट मोदी सरकार के कार्यकाल के इन आठ सालों में मध्यम वर्ग लगातार गरीबी में डूबते जा रहे हैं।आज भारत की 22% आबादी गरीबी रेखा से नीचे है। अनाज से लेकर मासूम बच्चों के दूध तक में टैक्स लगा देने वाली भाजपा की मोदी सरकार के गलत नीतियों के कारण आज देश का हर आदमी परेशानहाल है।मोदी जी को देश की जनता का कोई फिक्र नहीं है। वो अपने उद्योगपति मित्रों का खरबों रुपये का कर्ज माफ कर देते हैं और गरीब जनता पर टैक्स पर टैक्स लगाए जा रहे हैं।
जिला अध्यक्ष ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी मोदी की जनविरोधी नीतियों का लगातार विरोध करती आ रही है। हमने लगातर महंगाई से लोगों को हो रही समस्याओं को लेकर सड़क से लेकर सदन तक केंद्र सरकार का ध्यानाकर्षण कराने की भरपूर कोशिस की है लेकिन ये सरकार अपने घमंड के कारण किसी की बातों को नहीं सुनती है। आज इनकी नीतियों का ही नतीजा है कि पूरे देश की जनता में गरीबी और बेरोजगारी को लेकर त्राहिमाम मजा हुआ है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी अपनी विपक्ष की भूमिका को सही तरिके से निभाते हुए गरीबी और बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन छेड़ रखा है।आप सभी जनता का भी इसमें सहयोग अपेक्षित है। कार्यक्रम में प्रदेश डेलिगेट मुर्शाद अली जी ने भी अपनी बातो को रखा।बोरियो के अध्यक्ष राजेश सिंह,राजकुमार राज,मो रियाज़, मो लकमान,मो जमाल खान, नवीजान, चुनु मौलवी, सबूत, वसीम ,राजा, पिंटू यादव, सुमित यादव,दीपक रविदास ,सुनील बेसरा,जिल्लनी हुसैन,चांद बाबू,अमन, इब्रल, आदि लोग शामिल रहे ।