महागठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाना नहीं चाहते हैं कांग्रेस सांसद कालीचरण मुंडा: अलेस्टेयर बोदरा
खूंटी: झारखण्ड उलगुलान संघ के केन्द्रीय कमिटी की बैठक सोमवार के मुरहू में संयोजक अलेस्टेयर बोदरा की अध्यक्षता में हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए संयोजक अलेस्टेयर बोदरा ने कहा कि खूंटी विधानसभा का चुनाव महागठबंधन नहीं लड़ रहा है, बल्कि यहाँ की जनता लड़ रही है। खूंटी विधानसभा क्षेत्र के चुनावी संघर्ष में महागठबंधन का अगुवाई माननीय सांसद कालीचरण मुंडा को करना चाहिए था। किन्तु, पूरे चुनाव प्रचार अभियान में महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में न जनसम्पर्क करते नजर आए और न ही चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में शामिल हुए। इतना ही नहीं, मुरहू में आहूत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम तथा जलटंडा में आहूत विधायक कल्पना सोरेन के कार्यक्रम में मंच साझा नहीं किया।
बोदरा ने आगे कहा कि खूंटी, सांसद कालीचरण मुंडा का गृह विधानसभा क्षेत्र है। यहाँ तो सांसद को पूरी सक्रियता से महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने प्रचार अभियान से दूरी बना कर यह साबित कर दिया कि वह यहाँ से महागठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाना नहीं चाहते हैं।
सांसद के इस रवैये से यह स्पष्ट होता है कि सांसद कालीचरण मुंडा और निवर्तमान विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा दोनों भाई खूंटी विधानसभा क्षेत्र की जनता को गुलाम बनाना चाहती है। अलग अलग विचारधारा के पार्टियों से जुड़े दोनों भाईयों के स्वार्थ की राजनीति को चोट देना जरुरी है।
बैठक में मसीहदास गुड़िया, रतन सिंह मुंडा, जोन जुरसन गुड़िया, पौलुस हेमरोम, मोगो मुंडा, अब्राहम सोय सहित दर्जनों प्रतिनिधि शामिल थे।