कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय ने सह प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव की पद से इस्तीफा दिया, ट्वीट कर दी जानकारी
रांचीः कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने उत्तराखंड का सह प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने यह जानकारी ट्वीट कर दी है। बताते चलें कि महगामा विधायक और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव दीपिका पांडेय सिंह को उत्तराखंड का सह प्रभारी का दायित्व सौंपा गया था. अब चुनाव में हार के बाद दीपिका ने जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया है। अपने ट्वीट में कहा है कि वे उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेती हैं. उन्होंने इस्तीफा देते हुये कहा कि मुझे राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की सेवा करने का अवसर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने दिया इसके लिये मैं पार्टी-नेताओं को धन्यवाद देती हूं.

