वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरिशंकर पत्रलेख को कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
देवघर। झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के पिता एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय हरिशंकर पत्रलेख के निधन पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं ने उनके देवघर स्थित पैतृक आवास कुशमाहा पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ. राजेश गुप्ता, महानगर कांग्रेस कमेटी रांची के अध्यक्ष डॉ. कुमार राजा, कांग्रेस नेता वेद प्रकाश तिवारी, पप्पू सिंह, धनबाद जिला कांग्रेस के नेता शुवेन्दु शेखर झा, तथा साहेबगंज जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा उपस्थित रहे।
नेताओं ने स्व. हरिशंकर पत्रलेख के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हरिशंकर पत्रलेख कांग्रेस विचारधारा के एक मजबूत स्तंभ थे। उन्होंने छात्र जीवन से ही कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई और हमेशा पार्टी की मजबूती के लिए कार्य किया।
कांग्रेस नेताओं ने यह भी बताया कि हरिशंकर पत्रलेख के कार्यों की सराहना लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने की थी तथा उन्होंने शोक संवेदना पत्र भेजकर अपनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
कांग्रेस नेताओ ने कहा हरिशंकर पत्रलेख के निधन से कांग्रेस परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है।

