कांग्रेस नेता रतन सिंह की मेहनत रंग लाई,मैल चौक से पिपरा टोली तक पीसीसी रोड का हुआ शिलान्यास
रांची: कांग्रेस नेता रतन सिंह की मेहनत रंग लाई।मंगलवार को 12माइल चौक से पिपरा टोली तक का पीसीसी रोड का शिलान्यास हो गया। इसकी लंबाई 2000 फिट है। साथ ही अन्य दो रोड़ का शिलान्यास किया गया है। इस सड़क का शिलान्यास होने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है और स्थानीय विधायक और कांग्रेस नेता के प्रति आभार व्यक्त किया है। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खिजरी विधायक राजेश तिर्की की पत्नी श्रीमती रिया तिर्की ,नामकुम प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप, जिला परिषद सदस्या रिता होरो ,हरदाग पंचायत के मुखिया निलमणी तिर्की ,पंचायत समीती सदस्य सजाद अंसारी, बिधायक प्रतिनिधी सतीश पंडा ,माधो कच्छप हुङुआ पंचायत समीती सदस्य कल्याण लिंडा ,एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बासुदेव सिंह, एवंम समाज सेवी जितेन्द्र सिंह, संदीप सिंह सचिन साहीद अंसारी , एवं हजारों ग्रामीण मौजूद थे।

