कांग्रेस हमेशा से महिलाओं और आदिवासियों का अपमान करती रही है :संजय सेठ
रांची: सांसद संजय सेठ ने कांग्रेस नेता उदित राज के बयान द्रोपति मुर्मू जैसा राष्ट्रपति किसी देश को ना मिले इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा यह बयान उदित राज का नहीं बल्कि यह कांग्रेस का चरित्र है कांग्रेस हमेशा से महिलाओं और आदिवासियों का अपमान करती रही है सांसद सेठ ने कहा पूज्य गांधी जी ने जिस गुजरात से दांडी यात्रा की शुरुआत की थी यह उस गांधी जी का भी अपमान है कांग्रेस कब तक आदिवासियों और महिलाओं को अपमानित करती रहेगी कांग्रेस नेता उदित राज को एक बार महामहिम द्रोपति मुर्मू जी का जीवनी पढ़ना चाहिए मुर्मू जी राजपाल रहते हुए उन्होंने दो कमरों के घर में अपना गुजारा किया कड़ी मेहनत और संघर्ष पूर्ण जीवन के पथ पर चलकर आज वह देश के उच्च पद पर स्थापित हुई हैं कांग्रेस को यह बात पच नहीं रही है भाजपा ऐसे आदिवासी महिला को देश के सर्वोच्च पद पर बैठाया और यह कांग्रेस मानसिकता उन्हें अपमानित कर रही है इस बयान के लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए.सांसद ने सांसद मद से पहाड़ी मंदिर के समीप चंद्रवंशी धर्मशाला के नए भवन कार्य का शिलान्यास किया गया. भवन का निर्माण 15 लाख की लागत से की जाएगी। इस अवसर पर सांसद सेठ ने कहा चंद्रवंशी समाज समाज के लिए अच्छा कार्य कर रही है समाज के लोगों को कम शुल्क पर शादी ब्याह में भवन मुहैया कराया जाता है. समाज के गरीब और असहाय लोगों की मदद करती है इस भवन कें निर्माण हो जाने से समाज को और अधिक लाभ मिलेगा।

