महागठबंधन ने चुनाव से पूर्व जो वादा किया उसे पूरा किया : कांग्रेस
रांची : झारखण्ड कैबिनेट की बैठक में स्थानीयता की पहचान एवं नियोजन नीति निर्धारण के लिए 1932 ख़तियान एवं OBC आरक्षण को 14 % से बढ़ाकर 27 % की मिली स्वीकृति महागठबंधन ने चुनाव पूर्व जनता से किए गये वायदों को निभाने का काम किया है। उक्त बातें प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रतिक्रिया स्वरूप प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा उन्होंने इस ऐतिहासिक एवं बहुप्रतीक्षित निर्णय के लिए झारखण्ड प्रदेश काँग्रेस कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडे मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन एवं नेता विधायक दल आलमगीर आलम के प्रति आभार प्रकट किया एवं उन्हें बधाई दी है l प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा की आज तक इस नाम पर सिर्फ राजनीति होती रही है पहली बार महागठबंधन ने इसे नीतिगत रूप से कैबिनेट में स्वीकृति प्रदान की है l प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ओ बी सी आरक्षण के प्रतिशत में वृद्धि के लिए सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन भी किया था, अब स्थानीयता की पहचान निर्धारण का मार्ग प्रशस्त होने से स्थानीय युवाओं को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा l

