केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर कांग्रेस का पलटवार,कहा- श्री चौहान उस दल से आते हैं जिसका इतिहास कालिखों से भरा है
रांची: जिनके खुद के दमन कालिख से दागदार है वह दूसरों के दामन में धब्बे खोजने की कोशिश कर रहे हैं। उक्त आरोप भाजपा प्रभारी शिवराज सिंह चौहान पर लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि श्री चौहान उस दल से आते हैं जिसका इतिहास कालिखों से भरा है। स्वतंत्रता संग्राम से भागने वाले कुनबे से आने वाले आज कांग्रेस को देशभक्ति की नसीहत दे रहे हैं। भाजपा नेताओं के नीतियों सिद्धांतों से देश का सर कई बार शर्मसार हुआ है। कफन और ताबूतों में घोटाला करने वालों के रास्ते पर चलने वाले, देश की आर्थिक नीतियों को ताक पर रखकर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने वाले, विरोधियों के विरुद्ध सरकारी एजेंसीयों का दुरुपयोग करने वालों की करतूते पूरी दुनिया ने देखा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने उसी सच को उजागर किया है जो वैश्विक हकीकत है और आज की इस डिजिटल युग में छुप नहीं सकता। अपनी सरकार और आका के विरुद्ध सच सुनने का साहस श्री चौहान में नहीं है शायद इसी वजह से वह विफर पड़े हैं।मुख्यमंत्री पद से हटने के कारण गहरे अवसाद का सामना कर रहे हैं इसी वजह से मध्य प्रदेश कम जा रहे हैं और झारखंड आकर अपनी पीड़ा बयां कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि झारखंड में उनके द्वारा उठाए सारे मुद्दे फुस्स हो गए हैं जिसके कारण भी ये झारखंड से अपना ध्यान विकेंद्रित करना चाहते हैं इसमें उनकी भरपूर मदद की जाएगी।

