कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा 23 को करेंगे नामांकन,सीएम चंपई सोरेन सहित कांग्रेस के बड़े नेता रहेंगे मौजूद
खूंटी: खूंटी लोकसभा क्षेत्र से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा 23 अप्रैल यानी मंगलवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे।
उसके बाद एक चुनावी सभा का भी आयोजन किया जायेगा। इसमें सीएम चंपई सोरेन,कांग्रेस प्रभारी गुलाम मीर अहमद सहित कई नेता मौजूद रहेंगे। सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में लोकसभा प्रभारी बंधु तिर्की ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि कालीचरण मुंडा के नामांकन दाखिल कार्यक्रम में इंडी गठबंधन के नेता मौजूद रहेंगे।
इस दौरान श्री तिर्की ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सबसे अधिक झूठ बोलते हैं। देश की जनता भी अब भाजपा के जुमले में आने वाली नहीं है।
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने कहा कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र का अबतक समुचित विकास नहीं हुआ। खूंटी की जनता के साथ धोखा हुआ है। इस बार के चुनाव में जनता कांग्रेस पर भरोसा करेगी और भारी मतों से इंडिया की जीत होगी।
प्रेसवार्ता में झामुमो जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि भाजपा के शासनकाल से जाता त्रस्त हो चुकी है। खूंटी में इस बार परिवर्तन की लहर है।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला रवि मिश्रा सहित, सयूम अंसारी सहित कई कांग्रेस के नेता मौजूद थे।

