कांग्रेस और झामुमो ने मांडर उपचुनाव मे झोंकी ताकत, 20 जून सीएम तीन सभाओं को करेंगे संबोधित
रांची: मांडर उपचुनाव में कांग्रेस और झामुमो ने पूरी ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 20 जून को तीन सभाओं को संबोधित करेंगे। इधर बीजेपी ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं इस चुनाव में एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी भी कूद चुके हैं। सीएं हेमंत सोरेन लापुंग, चान्हो और मदरसा चौक में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सबसे पहले लापुंग कॉलेज मैदान में दिन के करीब 1.00 बजे पहुंचेगे. यहां चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद करीब 2.00 बजे चान्हों के सिलागाईं जाएंगे. यहां सभा को संबोधित करने के बाद 3.45 बजे के करीब मदरसा चौक के समीप सभा को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के प्रचार-प्रसार करने से महागठबंध की प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की को काफी लाभ होगा.

