पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियन मनीषा एवं प्रमोद भगत को दी बधाई
Ranchi :बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में भारत के पैरालंपिक चैंपियन प्रमोद भगत और उभरती हुई खिलाड़ी मनीषा रामदास के स्वर्ण पदक जीतने पर पेरालिंपिक कमेटी ऑफ झारखंड ने हर्ष व्यक्त करते हुए दोनों चैंपियन को बहुत- बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। पेरालिंपिक कमिटी ऑफ़ झारखंड के स्टेट मीडिया को-ऑर्डिनेटर संजय सर्राफ ने कहा की टोक्यो में आयोजित पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में भारत ने 16 पदक जीते। जिसमें प्रमोद भगत ने शानदार खेलते हुए पुरुष एकल एसएल3 वर्ग का खिताब अपने नाम किया। 17 वर्षीय चेन्नई की मनीषा रामदास के लिए यह स्वर्ण पदक सपनों को साकार करने जैसा था। मनीषा ने जापान को हराकर महिला एकल एसयु 5 वर्ग का स्वर्ण पदक जीती। दोनों खिलाड़ियों ने पैरा बैडमिंटन का वर्ल्ड चैंपियन बनकर देश के गौरव को बढ़ाते हुए सभी भारतीय को गौरवान्वित किया है।
बधाई देने वालों में- पेरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के चयन कमेटी के चेयरमैन डॉ० शिवाजी कुमार, पेरालिंपिक कमेटी ऑफ झारखंड के अध्यक्ष शशि रंजन प्रसाद, उपाध्यक्ष विजय कुमार दत्ता, खेल निदेशक सुगंध नारायण, कमेटी के सीईओ सुनील कुमार विश्वास, झारखंड के स्टेट को-ऑर्डिनेटर कमल कुमार अग्रवाल, कुमार गौरव, अतुल चंदन, मंजीत सिंह, आदि शामिल है।
प्रेस प्रकाश नार्थ
संजय सर्राफ
स्टेट मीडिया को-ऑर्डिनेटर
पेरालिंपिक कमेटी ऑफ झारखंड

