वन्यप्राणी सप्ताह का समापन,छात्र- छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन
खूंटी : बिरसा मृग विहार, कालामाटी में सोमवार को वन्यप्राणी सप्ताह का समापन समारोह का आयोजन किया गया। इससे पूर्व बिरसा मृग विहार, कालामाटी में 4 और 5 अक्टूबर को पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं राजकीय उत्क्रमित विद्यालय कालामाटी के छात्र छात्राओं के बीच चित्रांकन, निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह आज बिरसा मृग विहार, कालामाटी में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वन और वन्यप्राणियों से संबंधित नाटक, नृत्य और अन्य कार्यक्रम पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं राजकीय उत्क्रमित विद्यालय कालामाटी के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यकम में उक्त विद्यालयों के बच्चों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि फुदी अनिमा कच्छप, मुखिया, ग्राम पंचायत फुदी, राजेंद्र प्रसाद, वन क्षेत्र पदाधिकारी, बिरसा मृग विहार, कालामाटी , कंप्यूटर ऑपरेटर आसिफ अंसारी ,एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।