सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात नियमों का अनुपालन अति आवश्यक
खूंटी: जिला परिवहन पदाधिकारीके निदेशानुसार सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला मुख्यालय स्थित हिंदी मध्य विद्यालय के छात्रों के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर प्रभात फेरी निकाली गयी। इस दौरान सभी राहगीरों से सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन करने का अनुरोध किया गया। छात्रों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के विषय में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दरम्यान जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि व्यस्क होने के उपरांत ड्राइविंग लाईसेंस बनवाकर ही वाहन का परिचालन करें। वाहन चलाते समय या वाहन पर बैठने के क्रम में हेलमेट एवं सीटबेल्ट का उपयोग आवश्य करें। साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग हरगिज ना करें। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात नियमों का अनुपालन अतिआवश्यक है। इस दौरान प्रधानाध्यापक रघुनाथ महतो, जवाहर लाल, आभा भेंगरा तथा उषा किरण उपस्थित थीं।
सड़क सुरक्षा माह को लेकर सदर अस्पताल में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगो के आखों का निःशुल्क जांच कर चिकित्सकीय परामर्ष दिया गया।
वहीं तोरपा प्रखण्ड में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से सभी लोगो को यातायात नियमों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगो को प्रभावषाली ढंग से साइनेज, ट्राॅफिक लाईट, हेलमेट, सीटबेल्ट का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुआवजा एवं गुड समारीटन के विषय में जानकारी दी गई।

