15 दिवसीय सिलाई कोर्स का समापन, 06 से 22 मार्च तक चला प्रशिक्षण
खूंटी : 26 वाहिनी एसएसबी के एफ समवाय हूट में (सहायक कमांडेंट) सुमेन गोराई की अध्यक्षता में 15 दिवसीय सिलाई कोर्स का समापन गुरुवार को हो गया। प्रशिक्षुओं को उनके कोर्स पूर्ण होने के उपरांत प्रमाण पत्र दिया गया। यह कोर्स 06 से 22 मार्च तक चला साथ ।ही सिलाई कोर्स के समापन पर श्री सुमेन गोराई (सहायक कमांडेंट) द्वारा प्रशिक्षुओं को बधाई के साथ स्वरोजगार बनने की लिए बताया गया व एस.एस.बी द्वारा चलाए जा रहे नागरिक जन कल्याण कार्यक्रम के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में एफ समवाय निरीक्षक नकुल चंद्र मंडल व समवाय के अन्य बल कर्मी तथा एस. एस .आर्या. टेलरिंग ट्रेनिंग स्कूल संस्था के एक महिला सदस्य एवं 13 महिला प्रशिक्षु शामिल हुए।

