बायोम मेडिकल इंस्टिट्यूट के फर्जीवाड़ा की शिकायत एसएसपी पास पहुंचा, पासवा ने सौपा ज्ञापन

रांची:बायोम मेडिकल इंस्टिट्यूट द्वारा धोखाधड़ी, ठगी, फर्जीवाड़ा एवं 420 किए जाने के मामले को लेकर झारखंड प्रदेश पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे एवं उपाध्यक्ष लाल किशोर नाथ शाहदेव ने वरीय आरक्षी अधीक्षक कौशल किशोर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा एवं कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की तथा डायरेक्टर को गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने कहा रांची में धड़ल्ले से कोचिंग इंस्टीट्यूट द्वारा झूठ परोसने का काम किया जा रहा है। अभिभावकों एवं बच्चों से आर्थिक और मानसिक दोहन किया जा रहा है।इनके द्वारा जो इंजीनियर,मेडिकल संस्थानों में नामांकन के परीक्षाफल प्रकाशित किए जाते हैं उस आंकड़े को अगर जोड़ा जाए तो जितने सीट पूरे देश में हैं वो पूरा सिर्फ़ रांची के कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले बच्चों से ही भर जाता है। वरीय आरक्षी अधीक्षक ने गंभीरता पूर्वक पासवा अध्यक्ष की बातों को सुनने के बाद कहा है कि अगर कोई धोखाधड़ी जैसे काम करता है तो उसकी मुकम्मल जांच होगी एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बायोम मेडिकल इंस्टिट्यूट के ऊपर कार्रवाई की मांग को लेकर वरीय आरक्षी अधीक्षक ने जांच के आदेश दे दिए हैं।आलोक दूबे ने राजधानी रांची सहित झारखण्ड के सभी मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईएएस, बैंकिंग एवं अन्य कोचिंग संस्थानों को आगाह किया है कि आने वाले दिनों में किसी भी तरह के कोचिंग संस्थानों द्वारा गलत जानकारी व सूचना दिया या देने की कोशिश भी करेंगे तो उसके गंभीर परिणाम होंगे। झारखण्ड में लगभग नब्बे प्रतिशत कोचिंग संस्थान बाहर से आकर भयादोहन करते हैं जो अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पासवा उपाध्यक्ष किशोर शाहदेव ने कहा कि पुलिस द्वारा मामले की छानबीन जल्द ही प्रारंभ होगा और फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई होगी और गिरफ्तारी भी होगी ताकि भविष्य में कोई छात्र या अभिभावक ठगे नहीं जाएं। शाहदेव ने कहा बायोम का रांची शहर के प्रमुख स्थानों पर हजारों फर्जी होर्डिंग लगे हुए हैं,रांची नगर निगम प्रशासन से हम मांग करते हैं कि गलत होर्डिंग को प्रचार का माध्यम नहीं बनने दिया जाए।इस बाबत पासवा प्रशासक से मुलाकात भी करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *