खतियान में छेड़छाड़ कर प्रॉपर्टी हड़पने की कोशिश, पिठोरिया थाने में शिकायत दर्ज
रांची । खतियान में छेड़छाड़ घर प्रॉपर्टी को हड़पने की कोशिश की जा रही है । जिसकी शिकायत पिठोरिया थाने में लिखित की गई है । हदीस अंसारी, मुख्तार अंसारी ,मोहम्मद मुमताज अंसारी , अजरूल अंसारी, मोनावरूल अंसारी , नेयामुद्दीन अंसारी, खुशबूउद्दीन अंसारी ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई। हदीस अंसारी ने कहा कि मेरी जमीन मौजा ओएना जिला रांची, थाना पिठौरिया, खाता नंबर 146 , प्लॉट नंबर 451 ,492 ,564 , केवट नंबर 15/2 कुल रकबा 1 एकड़ 96 डिसमिल जमीन है । जो मेरे परदादा शेख छोटूवा के नाम से है l भू माफिया खतियान मे हेरफेर कर जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं ।
भू माफियाओं के नाम हम लोगों के नाम से मिलते जुलते हैं । इसका फायदा उठाकर जमीन पर हमेशा कब्जा करने की कोशिश करते हैं । लेकिन कोई भी नाम वंशावली में नहीं है । पिठौरिया थाना में भी इस संबंध में शिकायत दर्ज कराया गया है ।जिसका मामला अदालत में चल रहा है। उस्मान अंसारी पिता छोटूवा अंपिता ,निवास सिरांगो,वर्तमान पता चुट्टू,, इसराइल अंसारी पिता उस्मान अंसारी ,इरफान अंसारी पिता उस्मान अंसारी ,इजराइल अंसारी पिता उस्मान अंसारी, आजम अंसारी पिता उस्मान अंसारी, जिसमें से इसराइल अंसारी अपराधी किस्म का व्यक्ति है। वह कई बार जेल जा चुका है । उस्मान अंसारीऔर उसके चारों बेटा लगातार धमकी देते हैं, और काम करने नहीं दे रहे हैं ।मेरी प्रशासन से आग्रह है कि पेपर का जांच कर हम लोगों को न्याय दिलाने में मदद करें ।

