कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता रूपा रानी तिर्की को किया गया सम्मानित
चाईबासा : जिला ओलंपिक एसोसिएशन पश्चिम सिंहभूम के द्वारा आज पिलाई हॉल चाईबासा में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 स्वर्ण पदक विजेता रूपा रानी तिर्की को सम्मानित किया गया। शहर में आगमन होते ही रूपा रानी तिर्की के स्वागत के लिए लोग उमड़ पड़े, गाजे-बाजे के साथ रूपा तिर्की जी को पूरे शहर में भ्रमण कराया गया, रुंगटा चौक में समाजसेवी सह उद्योगपति मुकुंद रूंगटा ने पुष्पगुच्छ देकर रूपा रानी तिर्की को सम्मानित किया, पिलाई हॉल परिसर में पुलिस अधीक्षक ,एसडीपीओ, एसडीओ ,मुफस्सिल थाना सदर थाना के आभारी ,मुफस्सिल थाना के प्रभारी तथा बंगाली समिति , मारवाड़ी Yuva sang, माहुरी वैश्य मंडल ,ईटा ipta संस्था आर्ची, चाईबासा योगा संस्थान,ओर कई संस्थाओं ने रूपारानी तिर्की को सम्मानित किया।

