रांची में कोल इंडिया का मैराथन 9 फरवरी को
रांची। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने कोल इंडिया रांची मैराथन 9 फरवरी को होगा। इसकी आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ सीसीएल के सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह ने 1 जनवरी, 2025 को किया। इस अवसर पर निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) हरीश दुहान, मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) पंकज कुमार एवं वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
वेबसाइट लॉन्च के बाद सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह ने कहा कि सीसीएल कोयला उत्पादन में अपनी उत्कृष्टता के साथ-साथ समाज और समुदाय के कल्याण के लिए भी कई सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने इस आयोजन को स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने और समुदाय के बीच जागरुकता फैलाने के लिए एक अद्भुत मंच बताया।