झारखंड का सबसे लंबा पुल उप राजधानी दुमका में,30 को सीएम करेंगे उद्घाटन

दुमका:मयूराक्षी नदी पर बना है राज्य का सबसे लंबा पुल: दुमका के मयूराक्षी नदी पर तकरीबन 2800 मीटर लंबा पुल का निर्माण दुमका सदर प्रखंड के कुमड़ाबाद में कराया गया है। जिसका एक छोर दुमका प्रखंड के कुमड़ाबाद में है और दूसरा छोर मसलिया प्रखंड के मकरमपुर में है। दोनों छोर के आपस में जूड़ जाने से दुमका से मसलिया की दूरी लगभग 15 किलोमीटर कम हो गई। पूल का निर्माण स्टेट हाईवे अथॉरिटी आफ झारखंड के माध्यम से राजवीर कंस्ट्रक्शन ने कराया है।
पूल निर्माण का कार्य 12 फरवरी 2018 में शुरू हुआ था और 31 मार्च और 2023 में इसे पूरा कर लिया गया। इस पूल की चौड़ाई 16 मीटर है। इस पूल के बीच में 7 स्पैन के बीच पूल को 30 मीटर चौड़ा किया गया है। इस पूल के निर्माण में लगभग 198.11 करोड़ रूपये खर्च हुए।
इस पुल के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 30 अक्टूबर को रांची से सीधे मकरमपुर गांव आएंगे जहां उनके हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए एक हेलीपैड बनाया गया है। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थल मसलिया प्रखंड के मकरमपुर गांव होगा, जहां वे उद्घाटन के पश्चात् जनसभा को संबोधित करेंगे। मयूराक्षी नदी पर बने राज्य के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन के साथ-साथ मुख्यमंत्री अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे साथ ही अपने इस दौरे में अन्य कार्यक्रम के साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल का भी निरीक्षण करेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *