एनडीआरएफ और सेना बचाव दल के द्वारा लोगों को सकुशल निकालने का प्रयास किया जा रहा : सीएम
रांचीः देवघर के त्रिकूट पर्वत पर हुए रोपवे हादसे पर मुख्यमंत्री हेमंत साोरेन ने कहा है कि एनडीआरएफ और सेना द्वारा लोगों को सकुशल निकालने का प्रयास किया जा रहा है. सरकार इस हादसे पर पूरी तरह से नजर रखी हुई है। रेस्क्यू में स्पेशिलिस्टों से भी मदद ली जा रही है। रोपवे बनाने वाली टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गयी है. देवघर जिला प्रशासन एवं एनडीआरएफ की टीम आपसी समन्वय के साथ इस कार्य में जुटी है. राज्य सरकार के विशेष अनुरोध पर इंडियन एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर द्वारा फंसे यात्रियों के सकुशल वापसी करायी जा रही है.

