सीएम हेमंत सोरेन की भतीजी जयश्री सोरेन जामा से जेएमएम प्रत्याशी लुईस मरांडी को देगी टक्कर
दुमका: झारखंड में विधानसभा चुनाव बहुत ही दिलचस्प होता जा रहा है। जामा सीट से जेएमएम प्रत्याशी लुईस मरांडी के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन की अपनी भतीजी और सीमा सोरेन की बेटी जयश्री सोरेन निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे अपना नॉमिनेशन आज फाइल कर सकती हैं। जयश्री ने नामांकन पत्र खरीदा है। बता दें कि जामा सीट पर हमेशा से उनके परिवार के लोग जीत हासिल करते आये हैं। जामा सीट को सोरेन परिवार का पुस्तैनी सीट माना जाता है। जयश्री सोरेन की मां सीता सोरेन ने जामा विधानसभा सीट से साल 2009, 2014, और 2019 में चुनाव लड़ा और जीता। सीता तीन टर्म तक जामा से विधायक रह चुकी हैं। वहीं, जयश्री के पिता दिवंगत दुर्गा सोरेन ने साल 1995 और 2000 में दो टर्म और दादा शिबू सोरेन ने 1985 में विधायक रहकर इस सीट पर अपना प्रभाव छोड़ा है। बता दें कि इस बार जामा सीट पर इंडी गठबंधन के झामुमो ने लुईस मरांडी को टिकट दिया है। वहीं, भाजपा ने सुरेश मुर्मू को मैदान में उतारा है।