समन के बाद भी ईडी कार्यालय नहीं गए सीएम हेमंत सोरेन,मांगा समय
रांची: एक हजार करोड़ रुपए के अवैध माइनिंग लीज मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के द्वारा समन जारी करने के बाद भी सीएम गुरुवार को ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे। दिल्ली से रांची आए ईडी के अधिकारी सीएम के इंतजार में बैठे रह गए। सूत्रों के मुताबिक सीएम ने तीन सप्ताह का ईडी से समय मांगा है। वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समर्थन में सुबह से ही झामुमो कार्यकर्ता मोरहाबादी मैदान में जुट गए थे। उसके बाद सभी लोग कांके स्थित सीएम कार्यालय के आगे एकत्रित हुए। इस दौरान कांके रोड सीएम कार्यालय के आगे यातायात बाधित रहा। कांके रोड़ में ही सीएम को कार्यकर्ताओं को संबोधित करना पड़ा। इस दौरान सीएम ने ईडी को खुलेआम चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार कर दिखाए। हमने क्या गुनाह किया है यह भी बताएं। सीएम के भाषण से झामुमो कार्यकर्ताओं में जोश भर गया और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया।

