खरसावां गोलीकांड की बरसी पर शहीद स्मारक पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन,दी श्रद्धांजलि
रांची: खरसावां गोलीकांड की 77वीं बरसी पर सरायकेला -खरसावां जिला के खरसावां स्थित शहीद पार्क में शहीद स्मारक (शहीद बेदी) और वीर शहीद केरसे मुंडा चौक के शहीद स्मृति चिन्ह पर माल्यार्पण कर अमर वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन। मंत्री श्री दीपक बिरुवा, मंत्री रामदास सोरेन, सांसद श्रीमती जोबा मांझी, विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन, विधायक दशरथ गगराई, विधायक सुखराम उरांव विधायक श्रीमती सविता महतो एवं विधायक जगत मांझी समेत कई विशिष्ट जनों ने शहीद स्मारक को नमन कर अमर वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित की ।