लातेहार में गरजे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- भाजपा के हसीन सपने नहीं होंगे कभी पूरे

लातेहार: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को हेरहंज प्रखंड अंतर्गत मेराल खेल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उपस्थित मंत्री बैद्यनाथ राम और इंडी गठबंधन कार्यकर्ताओं ने गरम जोशी के साथ सीएम का स्वागत किया।
मौके पर सीएम ने कहा कि यहां पर कोयला,आयरन का खदान झारखंडी नहीं, गुजराती चला रहे हैं। हमें हमारी जमीन से बेदखल कर रहे हैं। इसकी जब हम लोग आवाज उठाते हैं तो हम लोगों को नक्सल घोषित कर दिया जाता है और जेल में बंद कर दिया जाता है। इसके खिलाफ हम लोग को एकजुट होना पड़ेगा और बीजेपी को सत्ता से दूर रखना होगा। सीएम ने कहा हमने तो झारखंड में विस्थापन आयोग बना दिया है और आने वाले समय में सभी कंपनियों से हिसाब मांगा जाएगा। 75प्रतिशत नौकरी स्थानीय लोगों को मिले इसके लिए हमने कानून बनाने का काम किया है और उसे कानून को ठोस ढंग से लागू करने के लिए फिर से हम लोगों को सरकार बनाने की जरूरत है।
सीएम ने कहा कि हमलोगों के कार्यकाल को बीजेपी ने पूरा होने नहीं दिया। एक सोची समझी साजिश के तहत ये लोग सरकार में आना चाहते हैं। सीएम ने कहा कि भाजपा हर चुनाव में सांप्रदायिक तनाव, दंगा फैलाने की कोशिश करती है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि कोई जात धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगेंगे। लेकिन भाजपा नेताओं की जुबान से जहर निकलता है। ऐसा जहर होता है की सांप में भी वैसा नहीं होता है। इस जनसभा में उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दिया।उन्होंने विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया।मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को बताया कि केन्द्र के पास राज्य का 1 लाख 36 लाख करोड़ों रुपया बकाया है।यह बकाया राशि अगर केंद्र सरकार दे देती तो जरूरत मन्द कार्यों में लगाया जाता। हेमंत सोरेन ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए कई नई योजनाएं शुरू की गई हैं।हमलोगों की सरकार में कई कठिनाईयां आई ।कोरोना में दो वर्षों तक काफी दिक्कतें आईं बाकी समय जनकल्याण कार्यो में बिता।इसी बीच विपक्षियों का दंश भी झेलना पड़ा।विपक्षियों को यह गवारा नही था कि हम आपलोगों का काम करें इसलिए सुनियोजित षड्यंत्र के तहत मुझे जेल भेजने का काम किया। हमारी सरकार ने घर घर तक योजनाओं का पहुंचाने का काम किया उसी समय विपक्षी पार्टियों ने समय से पहले चुनाव की घोषणा करवा दी जबकि हमारा कार्यकाल एक माह और बचा हुआ था। अगर समय से चुनाव होता तो जितने भी प्रकार की परीक्षाएं हुई थी उसका परीक्षा फल निकल जाता ।युवाओं को रोजगार समय से मिल जाता।विपक्षी पार्टी तरह तरह के दिग्भर्मित भाषण देकर लोगों को बहकाने का काम कर रही है। विपक्षी पार्टियां गिद्ध की तरह मंडरा रहे हैं।हमारे प्रदेश में एक दर्जन अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री कैम्पिंग किए हुए हैं। प्रधानमंत्री मंत्री सहित भारत सरकार के कई मंत्री लगातार हमारे विरोध में प्रचार प्रसार कर रहे हैं। पहले गांव गांव तक समस्याओं का समाधान करने पदाधिकारी नही जाते थे. आज हमारी सरकार बनने के बाद हर गांव में पदाधिकारी पहुंच रहे हैं और आपकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। फिर से झारखण्ड में हमारी सरकार बनेगी तो जिला के पदाधिकारी हो या ब्लॉक के आपके गांव में जाकर आपकी समस्याओं का समाधान करेंगें। किसी भी प्रमाण पत्र के लिए कार्यालयों के चक्कर नही लगाना पड़ेगा। हमलोगों ने महिलाओं के सम्मान के लिए एक हजार रुपये की सहायता राशि देना प्रारम्भ किया। जिसपर विपक्षी पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र में लोगों को दिग्भर्मित करने के लिए 2100 रुपये देने की बात कहि है। हमारी सरकार ने महिलाओं के सम्मान के लिए सरकार में रहते हीं सम्मान राशि को बढ़ाते हुए 2500 रुपए किया जो कि महिलाओं के खाते में दिसम्बर माह से मिलना शुरू हो जाएगा।हमारा यह संकल्प है कि अगर हमारी सरकार बनती है तो पांच वर्षों के अंदर प्रत्येक घर के खाते में एक लाख रुपए भेजने का काम करेंगे।गाँव के लोग कितना गरीब हैं यह बात जेएमएम के लोगों से ज्यादा कोई नही जान सकता। हमारी सरकार ने 200 यूनिट बिजली फ्री की और बकाया बिजली बिल भी माफ किया। विपक्षी पार्टियां प्रचार कर रही है कि बटोगे तो कटोगे। जो हमारे लोगों को बाटेंगा वो हमेशा के लिए साफ हो जाएगा। मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि आसन्न विधान सभा चुनाव में महा गठबंधन से जेएमएम प्रत्याशी वैद्यनाथ राम को क्रम संख्या तीन चुनाव चिन्ह तीर धनुष छाप में बटन दबा कर अपार मतों से विजयी बनावे और महागठबंधन को मजबूत बनावे।मौके पर महागठबंधन से जेएमएम प्रत्याशी वैद्यनाथ राम,जेएमएम जिला अध्यक्ष लाल मोतीनाथ शाहदेव,जिला सचिव शमशुल होद्दा,कांग्रेस नेता बबन सिंह,कांग्रेस जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष आफताब आलम,जेएमएम प्रखण्ड अध्यक्ष रामबृक्ष भोक्ता,बालूमाथ प्रखण्ड अध्यक्ष ईश्वर उरांव, बारियातू प्रखण्ड अध्यक्ष राजेंद्र गंझू,कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष लाडले खान,बीरेन्द्र दुबे,रीगन प्रसाद समेत काफी संख्या में गठबंधन के कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *