सीएम हेमंत सोरेन ने मोराबादी में किया झंडोत्तोलन, कहा-विकास मूल मंत्र, आधार लोकतंत्र के दृष्टिकोण के साथ सरकार सशक्त राज्य के निर्माण के लिए निरंतर प्रयत्नशील है
नफरत और अलगाव के लिए नहीं है कोई जगह
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में झंडोत्तोलन किया इसके बाद उन्होंने राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने लक्ष्य तय किया है कि आजादी के संघर्ष में बलिदान देने वाले झारखंड के वीर सपूतों के सपनों का झारखंड बनाएंगे जिन उम्मीदों को लेकर अलग झारखंड का निर्माण हुआ था हम उनको पूरा करने के लिए मजबूत एवं ईमानदार प्रयास करेंगे हमारी सरकार विकास मूल मंत्र, आधार लोकतंत्र के दृष्टिकोण के साथ एक सशक्त राज्य के निर्माण के लिए निरंतर प्रयत्नशील है है नवाचार सूचकांक में झारखंड का प्रदर्शन बेहतर हुआ है स्वच्छता मानकों में भी हम कई राज्यों से बेहतर स्थिति में हैं राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण की रिपोर्ट के आधार पर राज्य में शिशु मृत्यु दर कुपोषण महिलाओं एवं बच्चों में व्याप्त अनियमितता कमी आई है जहां कई राज्यों में पेड़ों और जंगलों को काटे जाने से हरियाली कम हुई है वही हमारी राज्य ने वन संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हुए वन क्षेत्र में 110 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि दर्ज की है राज्य में सड़क मार्ग रेल मार्ग वायु मार्ग और जलमार्ग का विस्तार हुआ है शिक्षा एवं स्वास्थ्य के स्तर में उन्नयन हुआ है युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित करना और श्रमिकों का पलायन अभी भी राज्य के लिए चुनौती बनी हुई है झारखंड राज्य के क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 गठित किया गया है इसके तहत हर नियोक्ता ₹40000 तक के मासिक वेतन वाले पदों के कुल रिक्त के 75% पर स्थानीय उम्मीदवारों को नियोजित करेगा वर्तमान स्थिति में हम राज्य से पलायन को पूरी तरह से रोक नहीं सकते पर विपदा की स्थिति में हम अपने प्रवासी श्रमिकों को हर संभव सहायता पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं प्रवासी श्रमिकों की कई बार दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है ऐसे मृत प्रवासी श्रमिकों के आश्रितों को सरकार की ओर से ₹100000 की आर्थिक सहायता राशि भी दी जा रही है खनिज संसाधन से परिपूर्ण और संभावनाओं से भरे हमारे राज्य में विकास को गति देने के लिए नई नीतियां बनाई गई है झारखंड औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति 2021 लागू की गई है राज्य से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए रांची में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का शिलान्यास किया गया है राज्य को टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने के लिए नई पर्यटन नीति 2021 अधिसूचित की गई है नियुक्ति की प्रक्रिया को गति प्रदान करने के लिए विभिन्न नियुक्ति एवं परीक्षा संचालन नियमावली यों के गठन तथा संशोधन की कार्यवाही प्राथमिकता के साथ की गई है सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि राज्य सरकार के अधीन रिक्त पदों को तेजी से भरने की कार्यवाही की जाए सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करने के संबंध में जो वादा किया गया था इस संबंध में कैबिनेट से भी प्रस्ताव पारित हो चुका है झारखंड सरकार राज्य के खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधा देने के लिए दृढ़ संकल्पित है राज्य में खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए नई खेल नीति बनाई गई है सर्वजन पेंशन योजना की शुरुआत की गई है राज्य के 29000 से अधिक गांव में करीब 3500000 परिवारों को सखी मंडलों से जोड़ा जा चुका है पलाश ब्रांड के तहत ग्रामीण महिलाओं के द्वारा उत्पादित एवं संग्रहित उत्पादों को अलग पहचान मिली है ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी और पिछड़ापन दूर करने में मनरेगा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है बिरसा हरित ग्रामीण योजना nilamber-pitamber जल समृद्धि योजना वीर शहीद फोटो हो खेल विकास योजना और दीदी बाड़ी योजना का शुभारंभ किया गया है कृषि ऋण के बोझ से दबे राज्य के छोटे और सीमांत किसानों को राहत पहुंचाने के लिए झारखंड राज्य कृषि ऋण माफी योजना संचालित की जा रही है कृषि उत्पादन में आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए झारखंड राज्य फसल राहत योजना संचालित की जा रही है इस वर्ष भी राज्य में वर्षा कम हुई है ऐसे में फसल राहत योजना के तहत तत्काल एक सौ करोड़ की राशि की व्यवस्था की जा रही है झारखंड सौर ऊर्जा नीति लागू की गई है 2027 तक सौर ऊर्जा से 4000 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है विश्वविद्यालय में शिक्षक एवं प्रयोगशाला सहायक के 37000 पद रिक्त हैं अगले 6 महीने में इन पदों पर विशेष अभियान चलाकर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी सीएम सारथी योजना शुरू की जा रही है। आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 3500000 से अधिक समस्याओं को सुनने के बाद उसका निराकरण किया गया है सीएम ने कहा कि अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखते हुए प्रगतिशील सोच के साथ विकास के राह पर आगे बढ़ना होगा इसमें नफरत और अलगाव के लिए कोई जगह नहीं है युवा शक्ति अपनी रचनात्मक और सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग झारखंड के नवनिर्माण के लिए करें.

