सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी और बच्चे के साथ पहुंचे बाबाधाम, की पूजा-अर्चना
रांचीः सीएम हेमंत सोरेन परिवार के साथ रविवार को बाबाधाम मंदिर पहुंचे. सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने पूजा-अर्चन की। सीएम के साथ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, प्रभारी मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह, राज्य के डीजीपी नीरज सिन्हा भी देवघर पहुंचे हैं। सभी ने बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया राज्यवासियों की सुख- समृद्धि, और शांति को लेकर भगवान भोलेनाथ से कामना की है.

श्रावणी मेले में भक्तों को किसी तरह की दिक्कतें न हो, इसको लेकर तैयारियों का जायजा लिया जायेगा. एक महीने तक चलनेवाले मेले में श्रद्धालुओं की सुविधाओं, बाधित बिजली की आपूर्ति, शौचालय और पीने का पानी उपलब्ध कराने पर भी विचार-विमर्श किया जायेगा. राज्य सरकार ने दो वर्षों बाद श्रावणी मेले की अनुमति दी है. इसको लेकर उच्च स्तरीय बैठक रविवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होगी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित देवघर दौरे को लेकर भी तैयारियों का जायजा भी लिया जायेगा. बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को दोपहर एक बजे विशेष विमान से देवघर पहुंचेंगे

