लातेहार में फूलो -झानो दीदी कैंटीन का सीएम हेमंत सोरेन और विधायक बैधनाथ राम ने लिया जायजा
लातेहार: खतियानी जोहार यात्रा के क्रम में सीएम हेमंत सोरेन सोमवार को चतरा के बाद लातेहार पहुंचे। झामुमो विधायक बैधनाथ राम ने सीएम को बुके देकर स्वागत किया। सीएम ने समाहरणालय भवन में

अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं का समीक्षा की। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएम हेमंत सोरेन और स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम ने समाहरणालय भवन में चल रहेफूलो -झानो दीदी कैंटीन का भी जायजा लिया।
राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय के नवनिर्मित शैक्षणिक भवन का भी निरीक्षण किया। सीएम ने कहा कि कोई भी गरीब वंचित शिक्षा से वंचित नहीं रहे,इसका ध्यान रखे। गांव और शहर के गरीब और जरूरतमंदों को अनाज उपलब्ध हो। इस अवसर पर उपयुक्त भोर सिंह यादव सहित अधिकारी मौजूद थे।

