मांडर में कल्याणकारी योजनाओं में तेजी का सीएम ने दिया आश्वासन : शिल्पी नेहा तिर्की

रांची: मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि सरकार विकास के प्रति पूरी तरह समर्पित है लेकिन लंबे समय से आचार संहिता लगे होने के कारण झारखण्ड में विकास कार्य शिथिल पर गये थे। लेकिन अब सरकार विकास कार्यों में गति लाकर आम लोगों की आकांक्षाओं को तेजी से पूरा करेगी।सोमवार को झारखण्ड सचिवालय में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से एक मुलाकात के दौरान श्रीमती तिर्की ने श्री सोरेन से अनुरोध किया कि अगले कुछेक महीनों में ही झारखण्ड में विधानसभा चुनाव होनेवाला है और अब एक प्रकार से विकास कार्यों से सम्बंधित सरकारी गतिविधियों के लिये केवल तीन-चार महीने का ही समय बचा है. श्रीमती तिर्की ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि जिस प्रकार से मांडर की जनता ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी का दिल खोलकर समर्थन किया और अपना प्यार लुटाया है उसे देखते हुए यह बहुत जरूरी है कि विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं से आम लोगों को तेज गति से लाभान्वित किया जाये. इसपर मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने अविलम्ब सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया.
श्रीमती तिर्की ने कहा कि सभी जरूरतमंद एवं आकांक्षी ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का फायदा पहुँचाया इसलिये भी जरूरी है क्योंकि आम ग्रामीण बहुत विश्वास भरी नजरों से सरकार की ओर देख रहे हैं और उन्हें विशेष रूप से मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से बहुत अधिक भरोसा है. विशेष रूप से मांडर विधानसभा क्षेत्र में अनेक ग्रामीण सड़कों का निर्माण बहुत जरूरी है क्योंकि उससे ग्रामीणों को बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. श्रीमती तिर्की ने कहा कि सरकार की बेहद कल्याणकारी और महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना के निर्माण के लिये ग्रामीणों को बालू की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है इसलिये जरूरी है कि बालू घाट की बंदोबस्ती करते हुए ग्रामीणों को विशेष रूप से अबुआ आवास के लिये बालू उपलब्ध करवाया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *