जिला स्तरीय ग्रामीण तथा स्वदेशी जानजतीय खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह
खूंटी:आदिवासी एवं ग्रमाीण स्तरीय खेल का विकास योजना के तहत खूंटी के बिरसा काॅलेज के खेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय ग्रामीण तथा स्वदेषी जानजतीय खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह में मुख्य अथिति उपायुक्त लोकेश मिश्रा द्वारा प्रतिभागियों के मध्य पुरस्कार वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान तीरंजादी, गुलेल, मटका दौड़, गेड़ी दौड़, भारा दौड़ एवं कोल्हान क्षेत्र का सेकोर खेल का आयोजन किया गया। प्रतियागिता में विभिन्न प्रखंडों के आदिम जनजाति तथा अनुसूचित जनजाति के बालक एवं बालिका शामिल हुए।
इस अवसर पर उपायुक्त ने प्रतिभागियों का शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झारखंड सरकार द्वारा आदिवासी एवं ग्रमाीण स्तरीय खेल का विकास योजना के तहत ग्रामीण तथा स्वदेशी जानजतीय खेलों को बढ़ावा देने की योजना बनाई गई। उन्होंने कहा कि खूंटी जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। आवष्यकता है कि जिले में खेल प्रतिभाओं की प्रतिभा को निखारने हेतु उचित व आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने कहा कि जिला प्रषासन द्वारा जिले में खेल एवं खिलाडियों की प्रतिभा को तराषने हेतु आवष्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण तथा स्वदेषी जानजतीय खेल प्रतियोगिता जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं काॅलेजों में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जाएगा।
मौके पर जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, बिरसा काॅलेज, खूंटी की प्राचार्या सहित अन्य उपस्थित थे।

