महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री को स्वच्छता की श्रद्धांजलि

2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को उनको स्वच्छता की श्रद्धांजलि देने के लिए स्वच्छता ही सेवा है। कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र,पटना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के तत्वाधान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखण्ड कॉलोनी, बिहटा के द्वारा विद्यालय एवं प्रखण्ड परिसर में श्रमदान कर साफ- सफाई किया गया इस अवसर पर स्वच्छता शपथ एवं महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के उनके तैलचित्र पर पुष्प माला चढ़ा कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीरज कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ओर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का नाम विश्व के इतिहास में अमर है। इनकी उपलब्धियों एवं कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। इन महापुरुषों द्वारा प्रज्ज्वलित दिव्य ज्योति आज भी हमारा मार्ग दर्शन कर रही है। आज पूरा विश्व महात्मा गांधी का अनुकरणीय बना हुआ है। उनके त्याग एवं बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। गांधीजी ने अपना पूरा जीवन धार्मिक आजादी की सुरक्षा, सम्मान देने, गरीबों तथा दबे-कुचले लोगों का उत्थान, अहिंसक विरोध तथा वार्ता के जरिये संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की खोज को समर्पित किया था। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बबलु कुमार,रमेश कुमार तिवारी, रंजीत कुमार, रूचि कुमारी, प्रभावती कुमारी, मीरा कुमारी, नीलम कुमारी, फ़िरदौश जहाँ, तबसुम फ़िरदौस के साथ विद्यालय के सभी बच्चें मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *