प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्वच्छता देश का नया जन आंदोलन: दीपक प्रकाश
रांची : सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने भाजपा राँची रांची महानगर के द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में भाग लिया।इस दौरान उन्होंने मंदिरों, जलाशयों की सफाई की एवं सफाईकर्मियों को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता देश की नई पहचान बनी है। स्वच्छता अभियान में जनसमर्थन से विश्व में भारत का मान सम्मान बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि WHO ने स्वच्छ भारत अभियान की तारीफ किया है। इस अभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
श्री प्रकाश ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के लिए बजट 2022-23 में 7,192 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। एवं स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 पर 2021-26 के दौरान कुल 1,41,678 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया।
श्री प्रकाश ने कहा कि स्वच्छता आज देश का राष्ट्रीय चरित्र बनी है। गंदगी और कचरे से मुक्त भारत के लक्ष्य की सिद्धि के लिए आज हर देशवासी कृत संकल्प है।
श्री प्रकाश ने कहा कि देश के सभी गाँव और शहर बने खुले में शौच से मुक्त, 11.5 करोड़ से ज्यादा घरों में शौचालय बनाकर गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है।
श्री प्रकाश ने कहा कि 58,000 हजार से ज्यादा गाँव और 3300 से ज्यादा शहर ओडीएफ घोषित किए जा चुके है।उन्होंने कहा कि गाँवों और शहरों में 8.2 लाख से ज्यादा सामुदायिक स्वच्छता परिसरों के निर्माण से हर जगह शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित किया है।
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में कचरे के निष्पादन में चार गुणा वृद्धि 2013-14 में प्रतिदिन 25,000 टन से बढ़कर 2021 22 में प्रतिदिन एक लाख टन कचरे का निष्पादन किया है। श्री प्रकाश ने कहा कि 2.5 लाख कचरा संग्रहण गाड़ियों द्वारा घर हजार से ज्यादा शहरों वाड़ों में डोर-स्टेप कचरा संग्रहण किया।
उन्होंने कहा कि गोवरधन योजना के अंतर्गत 232 जिलों में 350 से ज्यादा बायोगैस प्लांट बनाकर गोबर का बेहतर निष्पादन और उपयोग कचरे से कंचन का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।
उन्होंने कहा कि सुजलम अभियान के तहत ये वाटर प्रबंधन के लिए 10 लाख सामुदायिक और घरेलू सोक-पिट का निर्माण, 14 लाख गाँवों में बेहतर जल प्रबंधन किया है।