गांधी घाट पर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम
पटना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर गांधी घाट पर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस में उपस्थित लोगों से अपील की गई कि स्वच्छता पर बल देने के साथ-साथ स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में भी भाग ले ताकि पटना की स्वच्छता रैंकिंग बेहतर हो सके। कार्यक्रम के प्रारंभ में पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू, मेयर रेशमी चंद्रवंशी, पटना नगर निगम की उपायुक्त शीला ईरानी, नमामि गंगे परियोजना के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर दीपेंद्र मणि सहित सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। उसके बाद लोक गायिका और पटना नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण की ब्रांड एंबेसडर डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने गीतों के माध्यम से स्वच्छता का अलख जगाया। उन्होंने बापू का प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए सबसे पहले गाया। नीतू नवगीत ने रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम,ईश्वर अल्लाह तेरो नाम,सबको सन्मति दे भगवान और दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल,साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल जैसे गीतों की प्रस्तुति कर के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया। नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए लोक गायिका नीतू नवगीत ने सबसे बड़ा है गहना साफ रहना ओ भैया साफ रहना, उत्तम दवा है सफाई बापू का कहना और घर घर अलख जगायेंगे स्वच्छ भारत बनेगा जैसे गीत गाए। बापू को सच्चा सिपाही बताते हुए उन्होंने सत्य की राह दिखाए दियो रे लाठी वाले बापू ,अहिंसा का अलख जगाए दियो रे लाठी वाले बापू गीत गाया। गीत संगीत संध्या में युवाओं ने भी खुलकर भागीदारी निभाई और शहर को साफ सुथरा रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में राकेश कुमार ने हरमोनियम पर पिंटू कुमार ने पैड पर और तबला पर संजय कुमार ने लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत के साथ संगत किया।