लोक गीतों के साथ चला स्वच्छता जागरूकता अभियान

पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता की टीम द्वारा बिहार विद्यापीठ के देशरत्न राजेंद्र प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 हेतु अभियान चलाया गया जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के अवकाश प्राप्त अधिकारी और बिहार विद्यापीठ के अध्यक्ष विजय प्रकाश ने कहा कि स्वच्छता का मंत्र हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दिया है। उन्होंने कहा है कि कोई भी कार्य प्रारंभ करने से पहले स्वच्छता सुनिश्चित करना आवश्यक है। इसीलिए बिहार विद्यापीठ जैसा आश्रम में सभी लोग स्वच्छता के प्रति समर्पित होकर श्रमदान करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में भी स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। लोकगीतों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और बिहार में सबसे ज्यादा लोक गीत छठ के दौरान गाए जाते हैं। सबसे ज्यादा स्वच्छता भी छठ के समय ही देखने को मिलती है । छठ के दिन पटना की हर गली और हर मोहल्ला चकाचक हो जाता है। जो कार्य हम छठ के दिन कर सकते हैं वह बाकी दिन भी कर सकते हैं। इसके लिए छठ वाली इच्छा शक्ति जगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हर बिहारी ठान ले तो स्वच्छता के मामले में भी हम सब पर भारी पड़ेंगे।

कार्यक्रम में बिहार विद्यापीठ के शिक्षा संस्कृति संग्रहालय की निदेशक डॉ. मृदुला प्रकाश ने कहा कि स्वच्छता हमारी संस्कृति का हिस्सा है। हम सभी अपने अपने घर को स्वच्छ रखते हैं। पूजा पाठ से पहले पूरी सफाई करते हैं। शहर को स्वच्छ रखना भी हमारी जिम्मेदारी है और इसीलिए पटना नगर निगम ने मेरा शहर मेरी जवाबदेही अभियान चलाया है। पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर और लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने गीतों के माध्यम से स्वच्छता का अलख जगाया और कहा कि हर घर में अलख जगायेंगे पटना को स्वच्छ बनाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पटना का सपना किसी एक व्यक्ति का नहीं है बल्कि हम सब का सामूहिक स्वप्न है और इसे साकार करने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पटना नगर निगम में शहर के सभी कचरा पॉइंट को समाप्त कर दिया है और प्रतिदिन हर घर से कचरा संग्रहण की व्यवस्था की है। कचरा उठाने वाली गाड़ी आपके द्वार तक नहीं आती है तो आप सीधे पटना नगर निगम से संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम में बिहार विद्यापीठ के वित्त मंत्री विवेक रंजन और देशरत्न राजेंद्र प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पूनम वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर स्वच्छता जागरूकता टीम द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सुशांत कुमार, डॉ सलमा शाहीन, आशीष गौतम, अंजली कुमारी, आदित्य प्रकाश, रागिनी कुमारी, मनीष कुमार और अभिजीत राज ने पुरस्कार जीते। मेरा शहर मेरे जवाबदेही विषय पर एक्सटेंपोर वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शिखा कुमारी ने प्रथम, अभिजीत राज ने द्वितीय और राज बिहारी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुशांत कुमार और शिवम कुमार को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *