पतरातू डीएवी स्कूल में 6 अप्रैल से क्लास इलेवन की पढ़ाई होगी शुरू
डीएवी स्कूल पतरातु में नए प्राचार्य मनीष कुमार सिन्हा ने अपना पदभार ग्रहण किया। साथ ही उन्होंने बताया कि नए सेशन 2023 – 2024 की पढ़ाई 6 अप्रैल से प्रारंभ होगी। उन्होंने आगे बताया कि डीएवी पब्लिक स्कूल पतरातु में सभी क्लासों के साथ क्लास एलेवेन की विज्ञान एवं वाणिज्य( साइंस कॉमर्स) का नामांकन शुरू है उनके नए सत्र की पढ़ाई की शुरुआत भी 6 अप्रैल से प्रारंभ कर दी जाएगी। मनीष कुमार सिन्हा ने आगे कहा कि डीएवी स्कूल पतरातु शुरू से डिसिप्लिन और पढ़ाई के प्रति डेडीकेशन के लिए प्रख्यात रही है। बतौर प्रिंसिपल मैंने अपने जॉइनिंग के साथ अपने स्कूल के सभी टीचर्स एवं स्टूडेंट्स को यह स्पष्ट तौर पर बता दिया है कि हमारे स्कूल में पढ़ाई और डिसिप्लिन के साथ कोई समझौता नहीं होगा। टीचर्स भी अपना हंड्रेड परसेंट देंगे और बच्चों को भी अपना हंड्रेड परसेंट देकर रिजल्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। बच्चों के बेहतर रिजल्ट के लिए बतौर प्रिंसिपल स्कूल में मुझे जो भी कुछ करना पड़ेगा मैं वह सब करूंगा ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके।