दसवीं क्लास के छात्रों को किया गया सम्मानित
हजारीबाग कोरा बाबू गांव स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्च विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को दसवीं क्लास के छात्रों को विदाई समारोह का आयोजन किया गया एवं प्रथम द्वितीय और तृतीय आस्थान लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया मौके पर विद्या मंदिर के प्राचार्य विनय कुमार ने
बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हरेक बच्चे को 12 साल तक हम लोग तन मन से ख्याल रखे थे और इनकी हर गतिविधि पर नजर रखते थे अब यह बच्चे बड़े हो हो गए हैं अब यह अपना ख्याल खुद रखेंगे इनसे अब कोई शिक्षक नहीं पूछेगा कि हम वर्क बनाए थे या नहीं स्कूल आए या नहीं यह अब बच्चे खुद अपनी जिम्मेवारी को उठाते हुए नई जिंदगी का स्टार्ट करेंगे
वही मौके पर विद्यालय के पुरोहित मनोज कुमार पांडे एवं दिनेश्वर पांडे ने दीप प्रज्वलित कर एवं वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा गणेश अंबिका पूजन, पंच देवता ,नवग्रह पूजन के साथ हनुमत ध्वज की पूजा स्थापना के पश्चात एकादश आवृत्ति हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ के साथ विद्या की देवी भगवती मां सरस्वती की वंदना के पश्चात हवन कार्यक्रम संपन्न हुआ। विदित हो कि विद्यालय के भैया/ बहनों का पठन-पाठन भारतीय नव वर्ष अर्थात चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, आंग्ल दिनांक -02/अप्रैल से मंगलमय वातावरण में आरंभ किया जाएगा।सत्रारंभ का पवित्र और मंगलमय पद्धति वैदिक काल से ही ऋषि-मुनियों ने गांव और नगर से दूर वन प्रदेश में शिष्यों को दिव्य ज्ञान का दान देकर व्यक्ति, परिवार ,समाज राष्ट्र और विश्व को प्रकाशमान किया करते थे। उपरोक्त पद्धति का अनुसरण करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरणा प्राप्त कर विद्या भारती, अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के दूरदर्शी दिव्य पुरुषों ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की स्थापना तथा ऐसी पद्धति का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आगंतुक भैया /बहनों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं समस्त आचार्य बंधु/ भगिनी के द्वारा किया गया ।