बच्चें जिम्मेदारी के साथ पढ़ाई करें और शिक्षक जिम्मेदारी के साथ पढ़ाएं: डीसी

रांची: जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री शनिवार को सोहराय भवन में फर्स्टमार्क पब्लिक स्कूल के 13 वें वार्षिक कार्यक्रम “संसृति” में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए बच्चों के सफल भविष्य गढ़ने में अपना योगदान निभाए, वर्ष 2007 में स्कूलों की शुरुआत हुई। जिस उद्देश्य से इस स्कूल को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए खोला गया था। आज विद्यालय अपने उद्देश्य में लगातार आगे बढ़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा की यहाँ के शिक्षकों को बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते हुए उन्हें एक वैल्यू सिस्टम भी देना है, जो यहाँ के शिक्षक दे भी रहें है।
बच्चों द्वारा दी गई शानदार कार्यक्रम अपने आप में मंत्रमुक्त कर देने वाला रहा। कार्यक्रम देख कर उन्हें काफ़ी प्रसन्नता हुई। उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने एक से एक बढ़ कर रंगारंग प्रस्तुति देते हुए सबों का मन मोह लिया। सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाऐं।
उपायुक्त ने सभी बच्चों और शिक्षिकों से कहा की बच्चें जिम्मेदारी के साथ पढ़ाई करें और शिक्षक जिम्मेदारी के साथ पढ़ाते हुए बच्चों को नई-नई चुनौती से कैसे लड़ा जाए, कैसे चुनौती से सीख लेते हुए आगे बढ़ना है, ये बच्चों को बताए। उन्होंने अंत में सभी को शुभकामनाऐं देते हुए कहा की ज़ब भी विद्यालय प्रबंधन को जिला प्रशासन से कोई मदद की आवश्यकता रहेगी जिला प्रशासन हमेशा विद्यालय के साथ खड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *