बिहार खादी समर कैम्प में बच्चों ने सीखा मधुबनी पेंटिंग
पटना।बिहार खादी समर कैंप के चौथे सत्र में रंगारंग बदलाव आया।जब बच्चों को बिहार की मधुबनी पेंटिंग की जटिल कला सिखाई गई। बिहार राज्य से सम्मानित कलाकार कुमारी नलिनी शाह के मार्गदर्शन में बच्चों ने मधुबनी कला का प्रशिक्षण लिया। निःशुलक मधुबनी पेंटिंग वर्कशॉप कार्यक्रम में मिथिला पेंटिंग सीखने के लिए करीब 80 से ऊपर बच्चे और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
मधुबनी पेंटिंग बिहार के मिथिला क्षेत्र की एक पारंपरिक कला है, जो अपने जीवंत रंगों और जटिल डिजाइनों की विशेषताओं के कारण विश्वप्रसिद्ध है। समर कैम्प में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कल्पना को निखारने के साथ-साथ इस अनूठी कला के पीछे की तकनीकों और इतिहास को भी सीखा।
कार्यशाला ने प्रतिभागियों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया, जिससे उन्हें अपनी रचनात्मकता दिखाने का मौका मिला। प्रकृति और पारंपरिक विषयों से लेकर समकालीन व्याख्याओं तक, प्रत्येक कलाकृति ने प्रतिभागियों की विविध कल्पना को प्रदर्शित किया।
नलिनी शाह ने कहा, इस कार्यशाला का उद्देश्य सिर्फ पेंटिंग सिखाना नहीं बल्कि बच्चों में बिहार के सांस्कृतिक विरासत के लिए गर्व और प्रशंसा की भावना पैदा करना है।
बिहार खादी समर कैम्प अपने अंतिम चरण में है। मधुबनी कला प्रशिक्षण के आख़िरी दिन के साथ 1 महीने का यह समर कैम्प का कल समापन किया जाएगा जिसमें प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिए जायेंगे।