प्रमुख पप्पू राम ने सूरजपुर और लौकरीया के बाढ़ इलाके का दौरा किया
गणादेश बैरिया:प्रखंड के प्रमुख पप्पू राम ने बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा किया, जिसमें लौकरीया सूरजपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 और 10 के ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरण किया गया।साथ में मुखिया मोहम्मद इस्लाम गद्दी पंचायत समिति के डॉक्टर मुन्ना अंजुम, अख्तर सेख सरपंच विनोद पटेल मौजूद थे।
गोबराही से आए हुए ग्रामीणों को रात्रि में भोजन की भी व्यवस्था की गई। सूरजपुर पंचायत के मुखिया मोहम्मद इस्लाम गद्दी अपने निजी नाव के द्वारा सभी किसी को लाकर ऊंचे स्थान पहुंचाए। ग्रामीणों ने इस पहल को सराहनीय बताया, लेकिन बैरिया अंचल से कोई अधिकारी नहीं पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। लोगों का कहना था कि अगर अंचलाधिकारी राहत सामग्री नहीं बटवाते हैं तो हम लोग बैरिया ब्लॉक का घेराव करेंगे। बांध पर बैजुआ से आए 5 नंबर 6 और 4 नंबर वार्ड के ग्रामीणों ने बैरिया प्रमुख से गुहार लगाई कि हमारे यहां नाव की व्यवस्था नहीं है, ना ही राहत सामग्री मिल रही है। एक वार्ड में औरत ने बच्चे का जन्म बाढ़ के पानी में दिया।उस औरत को किसी नाव के सहारे बैरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।