20 से 25 दिन के अंदर ही टूटने लगी मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क सड़क
गणादेश रिपोर्टर
बेतिया:बैरिया प्रखंड क्षेत्र के बगाही बघमरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 8 के कादिर चौक से देवान तकिया तक मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत बनाए गए सड़क की पोल बहुत जल्द ही खुलने लगी।
ग्रामीणों का आरोप है कि इस सड़क का निर्माण महज 20 से 25 दिन ही पहले हुआ है। सड़क की स्थिति जर्जर होने लगी है। मैसर्स राहुल कंस्ट्रक्शन के द्वारा लगभग 5768428 लाख की लागत से सड़क का निर्माण हो रहा है।जिसमें काफी अनियमितता बरती गई है। गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने की वजह से सड़क की स्थिति अभी ही खराब हो गई है। सड़क निर्माण के दौरान संवेदक द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए हम लोग डटे रहे लेकिन संवेदक द्वारा घटिया निर्माण कर दिया गया। जिसका नतीजा आज सड़क टूटने लगा।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण रामाकांत चौधरी, मुकेश चौधरी, निसार अंसारी, हरेंद्र चौधरी, जितेंद्र शाह, कादिर अंसारी आदि लोगों का कहना है कि इसको लेकर पथ निर्माण विभाग में हम लोग आवेदन देंगे। यदि सड़क 10 दिन के अंदर में रिपेयर नहीं होता है तो हम सब इसके लिए आंदोलन करेंगे। और एक लिखित आवेदन डीएम को हम लोग देने जा रहे हैं।