मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना हवाई अड्डे का किया निरीक्षण
अनूप कुमार सिंह
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को शेष निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।वहीं हवाई अड्डे के विस्तारीकरण कार्य की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान, मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट के मास्टर प्लान की समीक्षा की। और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पटना एयरपोर्ट पर बेहतर सुविधाओं के लिए विस्तारीकरण के सभी आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने हवाई अड्डे की कनेक्टिविटी व जल निकासी की व्यवस्था को भी बेहतर बनाने के निर्देश दिए। ताकि लोगों को यहां तक पहुंचने में कम से कम समय लगे।
निरीक्षण में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

