मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम ने गया के देवघाट पर गयाजी डैम का किया उद्घाटन
गयाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुवार को गया के देवघाट पर रिमोट दबाकर गयाजी डैम और देवघाट से सीताकुंड जाने वाले पथ वे का उद्घाटन किया। हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री की उपस्थिति में फल्गु की व्यथा और बदलाव पर एक लघु वृत्त चित्र जल संसाधन विभाग द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विष्णुपद मंदिर में पूजा कर भगवान से आशीर्वाद की कामना की। मोक्षदायिनी फल्गु में जल भरा हुआ है। जहां तक नजरें जा रही हैं फल्गु नदी में पानी लबालब भरा दिख रहा है। बहुत ही मनोरम दृश्य देवघाट पर देखने को मिल रहा है। जल संसाधन विभाग के सहयोग से 266 करोड़ रुपए की लागत से गयाजी के देव घाट पर गयाजी डैम बना है। उस देवघाट के ऊपर एक पथ वे बना है, जो देवघाट और सीताकुंड की दूरी को डेढ़ किलोमीटर कम करती है।
बोले मांझी- ‘नीतीश जी आप तो पीएम बनने वाले हैं, तेजस्वी संभालेंगे बिहार’
गया में सीएम नीतीश कुमार ने रबर डैम का उद्घाटन किया लेकिन यहां पर भी बिहार का सियासी पारा चढ़ा नजर आया. जीतन राम मांझी ने जब मंच से बोला तो सभी हैरान रह गए. जीतन राम मांझी ने कहा कि सीएम नीतीश जी तो अब प्रधानमंत्री बनने वाले हैं, बिहार तेजस्वी यादव संभालेंगे.

