उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ

चतरा: सोमवार सुबह अर्घ्य देने के साथ पवित्रता से परिपूर्ण लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो गया। छठ व्रतियों ने आज सुबह सूर्य को अर्घ्य देने के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास ख़त्म किया। इस मौके पर नवादा, मेदवाडीह,शाहपुर, इचातु, टिकैतबांध, नावाडीह, कुन्दा, बौधाडीह, चाया, लोटवा,सिक्कीदाग़, मरगड्डा, समेत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न घाटों में श्रद्धालु सुबह से ही एकत्र हो गए थे और भगवान सूर्य के निकलने पर पूरी आस्था के साथ पानी मे उतरकर सूर्यदेव को अर्ध्य देकर सुख समृद्धि व शांति का कामना की। वही अलग अलग क्षेत्रों मे समाजसेवियों ने जरूरत के हिसाब से छठ घाट पर व्रतियों के सुविधा अनुसार सहयोग कर आभार के पात्र बने।कोयता , नवादा, सिंदरी समेत अन्य गाँवो मे मजदूर संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज यादव व उपमुखिया भरत यादव ने छठ व्रतियों को सहयोग किया।वही कुन्दा में मुखिया मनोज साहु ने महादेव मठ छठ घाट पर समुचित व्यवस्था किया।समाजसेवी संतोष यादव ने नावाडीह, टिकैतबांध मे व्रतियों को सहयोग किया,इसके साथ सिक्कीदाग मे मुखिया अनिता देवी व बौधाडीह में मुखिया अनिता देवी, पंचायत समिति प्रतिमा देवी व पूर्व राजद प्रखण्ड अध्यक्ष दिलीप प्रसाद यादव के साथ साथ मरगड्डा पंचायत मे मुखिया उपेन्दर पासवान छठ व्रतियों को सहयोग कर पूजा मे आभार के पात्र बने।वही प्रखण्ड वाशियो ने इनके द्वारा किए गए कार्यो का सराहना किया है।वही कुन्दा थना प्रभारी परमानंद मेहरा के नेतृत्व मे कुन्दा पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दल बल के साथ मुस्तैद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *