मंगलवार से नहाय-खाय के साथ शुरू होगा लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ

पत्थलगडा/चतरा (गणादेश) : लोक आस्था और सूर्योपासना का महापर्व छठ मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो रहा है। नेम-निष्ठा और लोक आस्था का इस महापर्व को लेकर चारों ओर पवित्रता और भक्ति की बयार बहनी शुरू हो गई है। पूजन सामग्री से लेकर फल-फूल के दुकानों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। भीड़ से बाजार की रौनक बढ़ गई है। सोमवार को कद्दू की खरीदारी को लेकर दिनभर बाजार गुलजार रहा। यहां कद्दू पचास रुपये से लेकर सौ रुपये तक की खरीदारी हुई। छठ व्रती मंगलवार को विभिन्न नदियों व जलाशयों में स्नान कर विधिवत भगवान सूर्यनारायण का ध्यान करेंगे। तत्पश्चात अरवा चावल से बने भात, चने की दाल एवं कद्दू की सब्जी का सेवन कर व्रत धारण करेंगे। इसके साथ ही व्रती खरना की तैयारी में जुट जाएंगे। बुधवार को खरना होगा। व्रती पूरा दिन निर्जला उपवास पर रहेंगे, संध्या बेला में भगवान भास्कर के पूजा के बाद मट्टी के बर्तन में दूध व अरवा चावल से बने खीर का भोग लगाया जाएगा। इसके बाद व्रती खरना करेंगे। खरना के पश्चात व्रतियों का 36 घंटे का अखंड निर्जला उपवास प्रारंभ होगा। गुरुवार को विभिन्न छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित किया जाएगा। व्रती शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित करेंगे। इसके बाद व्रत का पारण के साथ लोक आस्था का चार दिवसीय इस महापर्व का समापन होगा। इधर महापर्व को लेकर छठ घाटों की साफ-सफाई लगभग पूर्ण कर ली गई है। आयोजकों द्वारा घाटों को आकर्षक ढंग से सजाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। जिला मुख्यालय स्थित शहर में पांच छठ घाटों पर भगवान भास्कर को अ‌र्घ्य अर्पित किया जाता है। जिसमें छठ तालाब, कठौतिया मंदिर छठ घाट, पुरैनिया तालाब, हरलाल तलाब घाट एवं हेरू जलाशय छठ घाट शामिल हैं। वैसे शहर की अधिकांश भीड़ छठ तालाब घाट पर उमड़ती है। यहां के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर को रंग-रोगन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। छठ तालाब घाट की साफ-सफाई का कार्य नगर परिषद प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है। घाटों के आसपास प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जा रही है, ताकि व्रतियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पडे़। इधर जिले के पत्थलगडा, इटखोरी, गिद्धौर, टंडवा, कुंदा, हंटरगंज, मयूरहंड, लावालौंग, कान्हाचट्टी, मयूरहंड, सिमरिया व अन्य प्रखंड क्षेत्रों में भी छठ महापर्व को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है। छठ महापर्व को लेकर इस बार जिले के सभी छठ घाटों पर दंडाधिकारियों की नियुक्ति की जायेगी।

विद्युत साज-सज्जा व तोरण द्वार व्रतियों का मोहेगा मन

सूर्य आराधना का महापर्व छठ को लेकर पत्थलगडा प्रखंड के बरवाडीह, नावाडीह, सिंघानी, तेतरिया, पत्थलगडा में इस बार विशेष तैयारियां की जा रही है। इस बार यहां भव्य तोरण द्वार बनाया जा रहा है। पत्थलगडा-सिमरिया मुख्य पथ शास्त्री चौक से लेकर छठ घाट तक पूरे एक किलोमीटर के मार्ग को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है। पूरे सड़क मार्ग में विद्युत साज-सज्जा की जा रही है। छठ महापर्व पर यहां रंग-बिरंगे लुकछुप होते विद्युत बल्ब और विद्युत की साज-सज्जा व्रतियों का मन मोहेगा। इसके साथ ही बरवाडीह छठ घाट पर 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा। हरिकीर्तन की भी तैयारियां युद्ध स्तर पर पूरी की जा रही है। यहां प्रत्येक वर्ष छठ महापर्व पर 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया जाता है। हरिकीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं।

60 से 100 रूपये किलो तक बिका कद्दू

लोक आस्था का महापर्व छठ के प्रथम दिन नहाय-खाय से पूर्व सोमवार को कद्दू की जमकर खरीदारी की गई। बाजारों में कद्दू कम पड़ जाने पर कद्दू के खरीदार जिन-जिन घरों में कद्दू लगे थे वे वहां पहुंचकर खरीदारी करते दिखे। यहां 60 रूपये से लेकर 100 रूपये तक कद्दू बिका।

फोटो :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *