सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने किया चार्टर्ड एकाउंटेंट मीट का आयोजन
रांची: सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के द्वारा बुधवार स्थानीय होटल में चार्टर्ड एकाउंटेंट मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सेन्ट्रल बैंक के महाप्रबंधक वाई अनिल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर चार्टर्ड एकाउंटेंट एवं सेन्ट्रल बैंक की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए श्री कुमार ने बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख सुनील कुमार ने कहा कि सीए एवं बैंक एक दूसरे के पूरक हैं तथा इस तरह के आयोजन से ना केवल हमारे बीच आपसी समझ बढ़ेगी बल्कि इससे हमारे संबंध और भी प्रगाढ़ होंगे ।इस अवसर पर प्रेसिडेंट आईसीएआई,रॉची चाप्टर पंकज मक्कर ने इस तरह के आयोजन के लिये बैंक के प्रति आभार प्रकट किया तथा बैंक के साथ पूर्ण सहयोग का वादा किया . इस अवसर पर वाइस प्रेसिडेंट आईसीएआई,रॉची चाप्टर सुश्री श्रद्धा वागला , प्रभात अग्रबाल , सदस्य आईसीएआई,रॉची चाप्टर, आलोक कुमार , मुख्य प्रबंधक ने भी अपने विचार रखे . कार्यक्रम के तहत बैंक की विभिनन योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुये बैंक के अधिकारी मनीष कुमार एवं अमित कुमार ने पूछे गये प्रश्नों का समाधान दिया। कार्यक्रम में पीयूष मोदी,श्वेता भगत मनीष कुमार साह ,राजीव सिंह, नीतू लकडा प्रशान्त प्रसून,संतोष कुमार , सौरभ कुमार सोनल कुमार सिन्हा , आदि उपस्थित थे।धन्यवाद ज्ञापन प्रशांत देशपांडे उप क्षेत्रीय प्रमुख सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया ने किया ।

