चाईबासा भारी बारिश के पूर्वा अनुमान के बाद शहर के जलजमाव वाले क्षेत्रों में नव सफाई कार्य में जूटा
चाईबासा : मौसम विज्ञान केंद्र- रांची द्वारा जारी पूर्वानुमान के आलोक में भारी बारिश को दृष्टिगत रखते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार चाईबासा नगरपरिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सत्येंद्र महतो के द्वारा आज प्रातः वेला में नगर परिषद के अन्य पदाधिकारियों एवं सफाई कर्मियों के साथ शहर के भीतर जलजमाव वाले क्षेत्र यथा राजस्थान भवन, गांधी टोला आदि का अवलोकन करते हुए विशेष साफ-सफाई हेतु मार्गदर्शित किया गया। निर्देशानुसार नगरपरिषद की टीम के द्वारा तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित कर राजस्थान भवन व जुबली तालाब के बीच तथा गांधी टोला स्थित ड्रेनेज सिस्टम की सफाई की गई है तथा कुछ अन्य स्थानों पर कार्य जारी है। बता दें कि बीते दिनों भारी बारिश के कारण शहर के इन स्थानों में भारी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई थी और लोगों के घरों दुकानों आदि में पानी घुस गया था।

