मंदिर विवाद में आरोपी बने पूर्व सीएम रघुवर दास सहित 20 लोगों को चाईबासा न्यायालय ने बाइज्जत बरी किया
चाईबासा:- वर्ष 2007 में जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंदिर के चारदीवारी निर्माण में शुरू हुए विवाद में आरोपी बने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत 20 लोगों को चाईबासा के एमपी एमएलए कोर्ट में न्यायाधीश ऋषि कुमार ने साक्ष्य के अभाव में बाइज्जत बरी किया। एमपी MLA कोर्ट के न्यायाधीश ऋषि कुमार ने अपने जजमेंट में कहा के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत 20 लोगों पर जो आरोप लगा था वह साबित नहीं हो पाया, जिस वजह से साक्ष्य के अभाव में इन लोगों को बाइज्जत बरी किया गया है। वही पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह सत्य की जीत हुई है। पूर्व में पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उसके बाद उन पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। जिसके बाद आज चाईबासा में एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें बाइज्जत बरी किया है।

