मुहर्रम पर्व को लेकर डीसी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय शांति समिति की बैठक
रांची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को मुहर्रम पर्व को लेकर केन्द्रीय शांति समिति की बैठक हुई। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में उपाध्यक्ष, राज्य अल्पसंख्यक आयोग शमशेर आलम की उपस्थिति में केन्द्रीय शांति समिति के सदस्यों, अखाड़ा प्रतिनिधियों एवं पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ सौहार्दपूण वातावरण में मुहर्रम मनाये जाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व संपन्न कराने को लेकर शांति समिति के सदस्यों ने बारी-बारी से अपने सुझाव दिये। अखाड़ा प्रतिनिधियों द्वारा जुलूस के रुट में गड्ढों की भराई, लाइट की व्यवस्था, पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति, साफ-सफाई शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था किये जाने की बात कही गयी।
शांति समिति के सदस्यों के सुझावों को सुनने के बाद उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा इस पर अमल करने हेतु जिला स्तर के संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सारी तैयारियां नियत समय पर पूरी कर ली जायेंगी। उपायुक्त द्वारा सभी जुलूस रुट के गड्ढों के भरने, लाइट, शौचालय, पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि त्यौहार हम सभी को जोड़ने के लिए है, हमारी तैयारी बेहतर स्थिति में है। हमें उम्मीद है कि सभी अनुशासन, भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनायेगें और रांची पूरे राज्य में उदाहरण पेश करने में सफल होगा।
बैठक में शमशेर आलम, उपाध्यक्ष, राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने कहा कि हम कई वर्षाें से मुहर्रम का पर्व मनाते आ रहे हैं और इसमें सभी धर्मों/वर्गाें का सहयोग होता है, इस बार भी हम भाईचारे के साथ पर्व मनाते हुए मिसाल कायम करेंगे। उन्होंने सभी अखाड़ाधारियों को अपने-अपने क्षेत्र में आये नये थाना प्रभारियों के साथ समन्वय स्थापित कर जुलूस निकालने की बात कही।
वरीय पुलिस अधीक्षक, चंदन सिन्हा ने कहा कि मुहर्रम को लेकर जिला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं, 200 से ज्यादा स्थानों पर पुलिस बल की स्टैटिक प्रतिनियुक्ति है। गश्ती के साथ क्यूआरटी भी है, जिसमें सीनियर पुलिस ऑफिसर रहेंगे। उन्हांेंने सभी से अपील करते हुए कहा कि शांति पूर्वक मुहर्रम मनायें और मनाने में सहयोग करें। असामाजिक तत्वों के खिलाफ एसएसपपी ने कड़ी कार्रवाई की बात कही।
वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची श्री चंदन सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर पहले से ही सीसीटीवी के कवरेज में है, जितने भी संवेदनशील स्थान हैं वहां सीसीटीवी लगाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि कंट्रोल रुम से लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने रांचीवासियों से अपील करते हुए कहा कि कभी भी कोई आपतिजनक या भड़काऊ पोस्ट, फोटो या वीडियो प्राप्त हो तो कंट्रोल रुम को भेजें ताकि उस पर कार्रवाई की जा सके।
आपको बतायें कि मुहर्रम को लेकर काफी दिन पहले से ही तैयारियां शुरु कर दी गयी है, जिलास्तरीय पदाधिकारीगणों को अपने-अपने दायित्वों के बारे में अवगत करा दिया गया है। सभी अखाड़ा के खलीफा और सरपरस्तों के साथ पूर्व में बैठकें भी हो चुकी है। उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके-उनके क्षेत्रों में जाकर प्रारंभिक तौर पर किन-किन चीजों की आवश्यकता है उसके संदर्भ में भी विचार-विमर्श हो चुका है। साथ ही विभिन्न अखाड़ों के लिए निर्धारित जुलूस रुट का भी भ्रमण कर कहां-कहां सड़क मरम्मत, बिजली, स्ट्रीट लाइट, पानी, चलंत शौचालय आदि की आवश्यकता है, इसकी जानकारी भी प्राप्त की जा चुकी है।