सौहार्द और शांतिपूर्ण त्योहार मनाना सामुहिक जिम्मेवारी का कार्य: उपायुक्त
खूंटी: रामनवमी, ईद उल फितर एवं सरहुल का त्योहार सौहार्द और शांतिपूर्ण पूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में नगर भवन में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आगामी त्योहारों के आयोजन में हर संभव मदद किया जाएगा। लेकिन, आदर्श आचार संहिता के आलोक में रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी त्योहारों पर समान रुप से एमसीसी लागू है। किसी तरह के जुलूस में राजनीतिक झंडा, नारे का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। एमसीसी का उल्लंघन कतई क्षम्य नहीं होगी। एमसीएसी का उल्लंघन करने पर आयोजकों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि सौहार्द और शांतिपूर्ण त्योहार मनाना सामुहिक जिम्मेवारी का कार्य है। शोभा यात्रा के दौरान प्रशासनिक दृष्टिकोण से उचित सभी व्यवस्थाएं कराई जाएंगी। विभिन्न रामनवमी समिति की मांग के आलोक में उन्होंने कहा कि एमसीसी के दौरान पर्व त्योहारों के अवसर पर कोई भी नया कार्यक्रम आयोजित करने हेतु अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी भी नये अखाड़ा दल के लिए झंडा का लाईसेंस निर्गत नहीं किया जाएगा। अखाड़ा दल अपने पुराने रुट का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा के दौरान लोगों की गतिविधियों पर विडीयोग्राफी एवं सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखा जाएगा।
पुलिस अधीक्षक, खूंटी श्री अमन कुमार ने जिला में सभी त्योहार साम्प्रदायिक सौहार्द के वातावरण में मनाया जाता रहा है। हमें अफवाहों पर हरगिज ध्यान नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी समुदाय में एक-दो असमाजिक तत्व निकल ही जाते हैं जो माहौल को खराब करने का प्रयास करते हैं। ऐसे तत्वों पर विशेष निगाह रखी जानी चाहिए। आपस में समन्वय बनाकर कार्य करना हमारी जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि पूर्व की तरह इस शोभा यात्रा के दौरान झांकी वाले वाहनों के उपर छोटे-छोटे बच्चे-बच्चियों को नहीं बैठाया जाना चाहिए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में भड़काऊ एवं राजनीति से संबंधित गाने नहीं बजाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा के दौरान सभी अखाड़ा दल अपने स्तर से पर्याप्त संख्या में एक विषिष्ट पहचान के साथ कार्यकर्ताओं की तैनाती करेंगे जो शोभा यात्रा आरंभ होने से अंत तक मुस्तैदी से क्रियाशील रहेंगे।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, खूंटी श्री अनिकेत सचान ने प्रखंडवार रामनवमी समिति के पदाधिकारियों से उनकी समस्याएं सुनी और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि रामनवमी के दिने जिले में शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। शोभा यात्रा के दौरान जिला अंतर्गत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत द्वारा नगर क्षेत्र में शोभा यात्रा से संबंधित मार्गाें की साफ-सफाई कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि कर्रा रोड,खूंटी में विधि-व्यवस्था संधारण के क्रम में बैरियर लगाया गया है। उन्होंने अखाड़ा दल को निर्देश दिया कि बैरियर से अधिक उंचाई की झांकी का निर्माण नहीं कराया जाना चाहिए।
बैठक में जिला के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं केंद्रीय रामनवमी महासमिति, खूंटी सहित विभिन्न प्रखंडों की रामनवमी समिति के पदाधिकारी शामिल थे।