अनुसूचित जनजाति आवासीय मध्य विद्यालय का सीसीटीवी कैमरा वर्षों से खराब

गोला: गोला के रजरप्पा रोड में अवस्थित राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय मध्य विद्यालय का सीसीटीवी कैमरा पिछले दो वर्षों से खराब पड़ा हुआ है। सोलर सिस्टम से जलने वाली लाइट भी लंबे अर्से से खराब है। विद्यालय में बिजली कट जाने पर अंधेरा हो जाता है और वहां अध्ययनरत 88 छात्राओं को अंधेरे में रहना पड़ता है। विद्यालय का सीसीटीवी कैमरा खराब रहने से विद्यालय परिसर में होने वाली गतिविधि का पता नहीं चल पाता है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से कैमरा का चालू रहना काफी आवश्यक है। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार महतो से पूछे जाने पर बताया कि विद्यालय का सीसीटीवी कैमरा कोरोना काल से ही खराब है, उसे बनाने की दिशा पर पहल किया जा रहा है। बताया गया कि आवासीय बालिका विद्यालय रहने के कारण यहां अनाधिकृत लोगों का प्रवेश वर्जित है, परंतु यहां नियमों का पालन नहीं होता है। अनाधिकृत लोगों का आना-जाना बेधड़क जारी रहता है, जो कभी भी देखा जा सकता है। विद्यालय का मुख्य गेट भी दिन में हमेशा खुला ही रहता है। जिस स्थान पर विद्यालय अवस्थित है, वह काफी महत्वपूर्ण जगह है। इसी सड़क से प्रखंड व जिला के अधिकारी आते-जाते हैं, परंतु किन्हीं का ध्यान इस ओर नहीं जाता है। बताया गया कि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग नई दिल्ली की टीम विगत 24 जून को विद्यालय का निरीक्षण करने आई थी, लेकिन टीम का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *