झारखंड कबड्डी संघ के महासचिव के घर पर सीबीआई रेड
गणादेश ब्यूरो
बोकारो: 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले के तार बोकारो से जुड़ गए हैं। मामले से जुड़े आरोपियों पर सीबीआई ने दबिश दी है। गुरुवार को बोकारो में सीबीआई की चार सदस्यीय टीम ने झारखण्ड कबड्डी संघ के महासचिव विपिन कुमार सिंह के सेक्टर 8/सी, आवास संख्या 2201 में पहुँची और पूछताछ की। टीम ने घर में उपस्थित सदस्यों से वर्ष 2011 में आयोजित राष्ट्रीय खेल के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के निर्माण सहित खेल सामग्री के खरीद में हुए घोटाले के संबंध में जानकारी हासिल की। धनबाद सीबीआई की चार सदस्यीय टीम इसी मामले से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने साथ ले गई।

